रविवार, 31 दिसंबर 2023

छेड़छाड़ का विरोध करने पर खौलते कढ़ाव में धकेला

 


बागपत । अनुसूचित जाति की युवती के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर कोल्हू मालिक समेत तीन लोगों ने युवती को कोल्हू के गर्म कढ़ाह में फेंक दिया। आरोपी फरार हैं। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

युवती अपने परिवार के साथ धनौरा सिल्वर गांव स्थित प्रमोद के कोल्हू पर लेबर का काम करती है। पीड़िता के भाई ने बिनौली थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 18 वर्षीय बहन कोल्हू पर कार्य कर रही थी। कोल्हू मालिक प्रमोद, राजू व संदीप ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ व बदतमीजी की। छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपियों ने जातिसूचक शब्द कहते हुए उसे जान से मारने की नीयत से कोल्हू के गर्म कढ़ाह में फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। तीनों आरोपी फरार हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी, देखें वीडियो

 मुजफ्फरनगर । देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी