रविवार, 31 दिसंबर 2023

यूपी के बेसिक स्कूलों में बसंत पंचमी की छुट्टी कटी


लखनऊ। प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित विद्यालयों तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बसंत पंचमी का अवकाश समाप्त कर दिया गया है। अब शिक्षक-शिक्षिकाएं अब पितृ विसर्जन की भी छुट्टी ले सकेंगे। 

शासन ने शनिवार को नए साल 2024 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है। इसके अनुसार इस साल भी विद्यालयों में 32 दिन की छुट्टी स्कूलों के लिए निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त महिला शिक्षिकाओं को हरि तालिका तीज या हरियाली तीज, करवा चौथ, संकठा चतुर्थी व हलषष्ठी/ ललई छठ, जिउतिया व्रत/ अहाई अष्टमी का अवकाश देय होगा। नए साल में पितृ विसर्जन का भी अवकाश शिक्षक-शिक्षिकाओं को देय होगा। हालांकि बसंत पंचमी का अवकाश नए साल की छुट्टियों के कैलेंडर में नहीं है। साल 2023 में गणतंत्र दिवस-बसंत पंचमी एक ही दिन पड़ी थी। जबकि 2022 और 2021 में इसकी छुट्टी कैलेंडर में शामिल थी। वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी इसे अपनी छुट्टियों में शामिल किया है। बेसिक विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां 20 मई से 15 जून और जाड़े की 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक निर्धारित की गई है। स्कूलों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि  सरकारी छुट्टियों में बसंत पंचमी का अवकाश नहीं होने के कारण इसे कैलेंडर में नहीं शामिल किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी, देखें वीडियो

 मुजफ्फरनगर । देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी