शनिवार, 30 दिसंबर 2023

अचानक मीरा माझी के घर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी


अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयाेध्या में मीरा माझी के घर गए और उनके परिवारी जन से मुलाकात की। साथ ही मीरा माझी के हाथ बनी चाय भी पी। 

मीरा माझी पीएम उज्जवला योजना की दस करोड़वी लाभार्थी हैं। मीरा माझी के मुताबिक यह उनके लिए बड़े गौरव की बात थी। जब प्रधानमंत्री उनके गरीब  घर पर चल गए।

इससे पूर्व पीएम मोदी ने 2 नई अमृत भारत ट्रेन और 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने पीएम मोदी का किया स्वागत। इकबाल ने पीएम मोदी पर फूल बरसाए। पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक वक्त पर रामलला टेंट में विराजमान थे और आज उनका घर बन गया है। पीएम ने कहा कि रामलला को घर मिलने के साथ-साथ देश के चार करोड़ गरीबों को भी अपना मकान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में 30 दिसंबर की तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है। उन्होंने याद दिलाया कि 1943 में आज के ही दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहरा कर भारत की आजादी का जयघोष किया था।

पीएम मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व सांसद लल्लू सिंह मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...