शनिवार, 30 दिसंबर 2023

तो यूपी में अखिलेश तय करेंगे सीट शेयरिंग फार्मूला


 लखनऊ । अधिकारिक रूप से भले कोई ऐलान ना हुआ हो इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A)  गठबंधन में सपा ने अपनी ओर से सीट शेयरिंग का फार्मूला तय कर लिया है। गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों की बैठक के बाद सीटों के बंटवारे की रूपरेखा बनाने पर काम शुरू हो गया है। यूपी में ड्राइविंग सीट पर बैठे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 15 सीटें कांग्रेस को देने की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा जयंत चौधरी को पांच सीटों का प्रस्ताव दिया जा सकता है। नगीना लोकसभा सीट आइएनडीआइए में शामिल न होने के बावजूद भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर के लिए  छोड़ी जा सकती है। दलित समीकरण साधने के उद्देश्य से उन्हें मायावती का विकल्प बनाया जा रहा है। सपा ने कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशी लगभग तय कर लिए हैं। सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लगते ही इनकी घोषणा कर दी जाएगी, लेकिन जिन्हें चुनाव लड़ना है, उन्हें तैयारी के लिए इशारा कर दिया गया है।

कन्नौज से अखिलेश यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, आजमगढ़ से शिवपाल यादव, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा और फैजाबाद से अवधेश प्रसाद को मैदान में उतारा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी, देखें वीडियो

 मुजफ्फरनगर । देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी