मुजफ्फरनगर के आदर्श कॉलोनी को मिली विकास की बड़ी सौगात


मुज़फ्फरनगर। सीमा विस्तार में सरवट गांव से पहली बार मुजफ्फरनगर शहर नगर पालिका में शामिल हुए आदर्श कॉलोनी एवं देव पुरम के लोगों में अत्याधिक उत्साह दिखा। लंबे समय से यह क्षेत्र विकास के अभाव में जूझ रहा था जिसमें जल आपूर्ति की एक विकट समस्या थी I आज दिनांक 17 नवंबर 2023 को नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी एवं वार्ड 41 आदर्श कॉलोनी के सभासद श्री हिमांशु कौशिक द्वारा जल आपूर्ति की समस्या के निवारण हेतु देव पुरम में ट्यूबवेल का शिलान्यास मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न किया गया I इस दौरान वार्ड वासियों में अत्यधिक उत्साह देखा गया I सभी वार्ड वासियों ने नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया I इस शुभ अवसर पर पूर्व विधायक अशोक कंसल जी, सभासद अमित शर्मा, सभासद बबीता सिंह, देवेंद्र सिंह, तरुण त्यागी, पंकज शर्मा, योगेंद्र सिंह, चंद्र दत्त शर्मा, अरविंद गौतम, राजेंद्र साहनी, शोभित जी, दिग्विजय सिंह, प्रदीप बालियान, निर्दोष कुमार, राजीव अरोरा, राहुल यादव, विपिन, नितिन कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, रामानंद शर्मा, महेश वत्स, महेंद्र शर्मा, नवनीत कपिल, प्रवीण कौशिक, हरिओम कौशिक, अमिताभ शर्मा,  अमित शर्मा, एसपी सिंह, मुकेश बंधु, अजय, अनुज, विजय कर्णवाल, शक्ति सिंह पुंडीर, प्रकाश चंद चौहान, चंद्रशेखर शर्मा, विनोद चौहान, रमेश चंद पाल, कृष्ण कुमार पाल, मनोज कुमार जैन, शुभम, कृष्ण कुमार इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एमएसएमई महाउद्यमी सम्मेलन में मुजफ्फरनगर चैप्टर ने की शिरकत

  लखनऊ । आईआईए लखनऊ द्वारा आयोजित एमएसएमई महाउद्यमी सम्मेलन में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल के नेतृत...