शुक्रवार, 17 नवंबर 2023

सैंपल भरने गई टीम को शाहपुर के दुकानदारों ने दौड़ाया, हाथापाई कर मोबाइल छीना


मुजफ्फरनगर । बीज के नमूने लेने गई कृषि विभाग की टीम को दुकानदारों ने दौडा लिया। इस दौरान हाथापाई करते हुए उनके मोबाइल छीन लिए गये। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। 

सूत्रों के अनुसार शासन के निर्देश पर कृषि विभाग की चार टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया। जिला कृषि अधिकारी सतेंद्र कुमार तिवारी ने खतौली क्षेत्र में चेकिंग करते बीज की दुकानों से 11 सैंपल लिए हैं। इसके अलावा सदर तहसील क्षेत्र में कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक दीपांकर कुमार ने 14 नमूने लिए। जिला कृषि रक्षा अधिकारी यतेंद्र सिंह ने जानसठ तहसील क्षेत्र में चार नमूने लिए। बुढ़ाना तहसील से कृषि विभाग के एसडीओ कपिल कुमार ने चार नमूने लिए हैं। उन्होंने बताया, शाहपुर में खाद भंडार व पेस्टीसाइड दुकान से से गेहूं के बीज का नमूना लेने का प्रयास किया गया तो दुकानदार बंधुओं ने विरोध किया। नमूना देने से इंकार कर दिया। इसका वीडियो बनाने की कोशिश की गई तो कैमरा छीन लिया। टीम नमूना लिए बिना लौट आई। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर में दो एसडीएम बदले

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने दो उप जिलाधिकारियों को स्थानांतरित किया। राहुल देव भट्ट को उप जिलाधिकारी मुख्यालय से उप जिलाधिकारी जान...