शुक्रवार, 17 नवंबर 2023
मुजफ्फरनगर की पूर्व चेयरमैन के जेठ की कॉलोनी सहित अन्य पर कार्यवाही
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-1 में उपाध्यक्ष महोदया के आदेशो के अनुपालन में तथा सचिव, विकास प्राधिकरण के मार्ग निर्देशन में थाना कोतवाली के पुलिस बल व पी०ए०सी० की उपस्थिति में दिनांक *17.11.2023* को शामली रोड स्थित ग्राम-खान्जापुर की भूमि पर श्री शिवनारायण अग्रवाल (आरती एन्टरप्राजेज) द्वारा विकसित की गयी अवैध प्लाटिंग क्षेत्रफल - 1.87 है0 व श्री धीर सिंह एवं श्रीमति मंजू देवी द्वारा लगभग 200 वर्ग गज में किये गये व्यवसायिक निर्माण, श्री हाजी शमशेर द्वारा लगभग 08 बीघे व श्री कमर सैन पुत्र श्री गंगन सिंह द्वारा लगभग 04 बीघे चरथावल रोड पर मदरसा से आगे, श्री ओम वीर पुत्र श्री नथन सिंह द्वारा काली नदी पुल के समीप 4000.00 वर्गमीटर में व श्री अशोक कुमार, श्री संजय कुमार आदि लोगो द्वारा काटी जा रही अवैध प्लाटिंग 14 बीधे, श्री कल्लू, श्री यामीन, श्री शमीम पुत्रगण श्री बुन्दु 4500.00 वर्गमीटर में श्री सुरेन्द्र पुत्र श्री पालेराम व श्री मेहरबान व श्री बाबू मैम्बर आदि द्वारा 5000.00 वर्गमीटर तथा श्री निहाल व श्री राजेश पुत्रगण श्री रविदास द्वारा 14 बीघे में काली नदी पुल से न्याजूपुरा रोड पर काटी गयी अनाधिकृत रूप से ( प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लाटिंग करके विकसित की जा रही कालोनियों को प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे, जिनमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये गये, परन्तु अवैध कालोनियो के भू-स्वामियों द्वारा स्थल से अवैध प्लाटिंग को नही हटाया गया। अतः आज दिनांक 17.11.2023 को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त स्थलो पर विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण के समय प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता श्री विनीत अग्रवाल, सहायक अभियन्ता श्री हरिशंकर गौतम व अवर अभियन्ता श्री अवनीश कुमार, श्री हितेश गुप्ता व श्री विनय गर्ग के साथ-साथ स्थानीय सुपरवाईजर भी उपस्थित रहे ।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें