मुजफ्फरनगर.। मुजफ्फरनगर के गुड़ को अब अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने के लिए नई खिड़की खुली है। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, जैस्मिन ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद में चयनित उत्पाद गुड़ को जीआई टैंग में शामिल कर लिया गया है, जो जीआई टैंग के साथ अब विश्व बाजार में दश्तक देगा और अपनी एक विशेष पहचान बनायेगा।
जीआई टैग के जरिये उत्पादों को कानूनी संरक्षण मिलता है, मतलब मार्केट में उसी नाम से दूसरा प्रोडक्ट नहीं लाया जा सकता है। इसके साथ ही जीआई टैग किसी उत्पाद की अच्छी गुणवत्ता का पैमाना भी होता है, जिससे देश के साथ-साथ विदेशों में भी उस उत्पाद के लिए बाजार आसानी से मिल जाता है। जीआई टैग (भौगोलिक संकेतक) एक प्रकार से ऐसी मुहर है, जिससे उस उत्पाद की पहचान पूरी दुनिया में हो जाती है तथा उस क्षेत्र को सामूहिक रूप से इसके उत्पादन का एकाधिकार प्राप्त हो जाता है। अवगत कराना है कि नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) के संहयोग से उप्र के 20 उत्पादों का जीआई आवेदन किया गया था, जिसमें लम्बी कानूनी प्रक्रिया के उपरान्त जनपद मुजफ्फरनगर का गुड़ उत्पाद अब समृद्वि संस्कृति और सामूहिक बौद्विक सम्पदा का हिस्सा बना है।
जनपद मुजफ्फरनगर के गुड़ उत्पादक/गुड़ व्यापारियों को कहा गया है कि वह अपने गुड़ के उत्पादन एव वैक्यूम पैकेजिंग के लिए जीआई टैंग हेतु पंजीयन यथा शीघ्र करने का कष्ट करें। अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, अैद्यौगिक आस्थान सूजडू, मेरठ रोड मुजफ्फरनगर में सर्म्पक कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें