बुधवार, 1 नवंबर 2023

हमास का बड़ा कमांडर गाजा में मारा गया


तेल अवीव। इस्राइल ने गाजा में हमास के एक बड़े कमांडर को मार गिराया है। 

मारा गया इब्राहिम बियारी गाजा पट्टी में जबालिया शरणार्थी शिविर में तैनात हमास के सेंट्रल जबालिया बटालियन का कमांडर था। इस्राइली रक्षा बलों के अनुसार, आतंकवादी समूह द्वारा अपना जमीनी आक्रमण शुरू करने के बाद से, बियारी ने उत्तरी गाजा पट्टी में हमास के सभी अभियानों की देखरेख की। माना जाता है कि वह पिछले दशकों में इस्राइल पर हुए कई हमलों में भी शामिल था।

एक रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ सात अक्तूबर को इस्राइल पर हुए हमले का दोषी बियारी को भी मानते हैं। उन्होंने इस्राइल में आतंकवादियों को भेजने के लिए बियारी को हमास कमांडरों में से एक के रूप में दोषी ठहराया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कोरोना से मौत बताकर पत्नि के कत्ल में आरोपी पति को दस साल कैद

मुजफ्फरनगर। दहेज हत्या मे पति आस मोहम्मद को दस  वर्ष की सज़ा 56 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरोपी ने कोरोना  में हुई मौत बताकर शव क...