शनिवार, 21 अक्टूबर 2023

मावे की चार गाड़ियां पकड़ी, सैंपल जांच के लिए भेजे


मुजफ्फरनगर । हरिद्वार व अन्य उत्तराखंड के अन्य स्थानों को भेजे जा रहे मावे से भरी 4 गाड़ियों पर सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सैंपलिंग की बड़ी कार्यवाही से मावा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। 

रामलीला टीला में मावे से भरी चार गाड़ियों पर खाद्य विभाग व सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने छापेमारी कर मावे के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिये। इलाके में नकली मावे के धंधे को लेकर आ रही सूचना पर आज खाद्य विभाग व सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने छापेमारी करते हुए चार गाड़ियों में रखे मावे को कब्जे में लेकर उनके सैंपल लिए गए। रामलीला टीला क्षेत्र पर रोजाना गाड़ियों से मावा हरिद्वार दूसरे जनपदों में सप्लाई किया जा रहा है। छापे की सूचना पर मावा  व्यापारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर दर्जनों मावा व्यापारी पहुंच गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

दशलक्षण के प्रथम दिवस"उत्तम क्षमा" धर्म की पूजा

मुजफ्फरनगर। गुरुवार से शुरू हुए जैन धर्म के दशलक्षण पर्व के प्रथम दिन नगर के समस्त जैन मंदिरों में जैन श्रावक, श्राविकाओं ने "उत्तम क्ष...