मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023

सात लाख रुपये हजम करने के चक्कर में फंस गये रतनपुरी थानेदार और साथी


मुजफ्फरनगर । प्रभारी निरीक्षक थाना रतनपुरी श्री पंकज कुमार राय, उ0नि0 श्री संजय कुमार आर्य, का0 रवि चहल, का0 रोबिन थाना रतनपुरी को अपने दायित्वों का निर्वहन सही प्रकार से न करने एवं अनियमित्ता बरतने के सम्बन्ध में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। बताया गया है कि रतनपुरी पुलिस ने 29 अक्तूबर को फुलत रजबहे की पुलिया से चंदसीना गांव निवासी उस्मान के पास से तीन सौ ग्राम गांजा और सहारनपुर के कोतवाली देहात के गांव शेखपुरा कदीम निवासी हैदर से चाकू बरामद कर मुकदमा दर्ज किया था। इसे लेकर युवा भाकियू के जिलाध्यक्ष कपिल सोम ने  एसएसपी को शिकायत करते हुए कहा कि पुलिस ने पकड़े गए युवकों से 6.80 लाख रुपये बरामद किए जो हजम कर लिए गए हैं। गंभीर शिकायत पर सीओ बुढ़ाना हिमांशु गौरव रविवार रात जांच के लिए रतनपुरी थाने पहुंचे तो सोमवार को थाना प्रभारी पंकज राय ने फुलत खतौली मार्ग पर रजबहे की पुलिया से मोरना निवासी हैदर मेहंदी से 550 ग्राम गांजा व छह लाख 80 हजार रुपये व आसिफ के पास से 500 ग्राम गांजा बरामद दिखाए। सीओ की रिपोर्ट पर एसएसपी ने निलंबन की कार्यवाही की।

प्रभारी निरीक्षक थाना तितावी श्री नेमचंद को हत्या के अभियोग में अपने पदेन कार्यवाही न करने के   सम्बन्ध में तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...