मुज़फ्फरनगर ।भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 22 तारीख को जनपद मे आ रहे मुख्यमंत्री का ट्रैक्टरों के साथ घेराव करने की चेतावनी दी है। जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जिला पंचायत कार्यालय की लाइट कटवा दी। उन्होंने कहा कि अगर किसानों के लिए पंखे नहीं चलाए जाते तो यहां बिजली नहीं चलने दी जाएगी।
किसान दिवस पर जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, जिला प्रशासन को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि जनपद का प्रशासन चाह रहा है कि किसान दिवस ना मने पर ऐसा बिल्कुल नहीं होगा। राकेश टिकैत ने कहा पिछले 20 सालों से लगातार किसान दिवस मनता आ रहा है, और आगे भी मनाया जाएगा। राकेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन अगर किसान दिवस पर किसानों के साथ बैठ कर उनकी समस्याओं को नहीं सुनेगा तो, आने वाली 22 तारीख में जनपद में मुख्यमंत्री के आगमन पर ट्रैक्टरों से उनका घेराव कर उनको अपनी बात सुनाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें