बुधवार, 19 जुलाई 2023

चमोली में करंट से 15 लोगों की मौत, नमामि गंगे प्रोजेक्ट पर हादसा


देहरादून । चमोली में बुधवार सुबह चमोली बाजार के पास नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक करंट फैलने से 15 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग बुरी तरह झुलसे हैं। हादसे के शिकार पीपलकोटी चौकी प्रभारी प्रदीप रावत और होमगार्ड मुकंदीलाल भी शामिल हैं। चमोली आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं सात लोग झुलसे हैं।  हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर काम चल रहा है। बुधवार को जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त साइट पर 24 लोग मौजूद थे, झुलसे से करीब दस लोगों की मौत हुई है। झुलसे हुए कई लोगों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है। डीएसपी प्रमोद शाह ने बताया कि कुछ झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है। उनके चिकित्सीय परीक्षण के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। 

चमोली के ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने बताया कि बीती रात को बिजली का तीसरा फेस डाउन हो गया था। बुधवार को सुबह तीसरे फेज को जोड़ा गया, जिसके बाद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में करंट दौड़ गया। ट्रांसफार्मर से लेकर मीटर तक कहीं एलटी और एसटी के तार नहीं टूटे हैं, मीटर के बाद तारों में करंट दौड़ा है।

मृतकों की सूची


1-उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी पीपलकोटी


2- होमगार्ड मुकंदे राम s/o श्यामदास निवासी हरमानी चमोली उम्र 55


3- होमगार्ड गोपाल s/o माधव सिंह निवासी ग्राम रूपा चमोली उम्र 57 वर्ष


4- होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली


5-सुमित पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह अस्वाल निवासी ग्राम रांगतोली चमोली उम्र 25 वर्ष


6- सुरेंद्र पुत्र विजय लाल निवासी हरमानी चमोली उम्र उम्र 33


7- देवी लाल पुत्र असील दास निवासी हर्मनी उम्र 45 वर्ष


8- योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी हर्मनी


9- सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष


10- विपिन पुत्र सोबत निवासी पाटोली गोपेश्वर उम्र 26 वर्ष


11- मनोज कुमार निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष


12- सुखदेव पुत्र एलम दास ग्राम रंगतोली चमोली उम्र 33 वर्ष


13- प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हर्मनी


14- दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल निवासी हर्मनी उम्र 33


15- महिपाल पुत्र दुर्लप सिंह निवासी ग्राम रंगतोली उम्र 60 वर्ष

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...