शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

आजम खान की सुरक्षा हटाई

 


रामपुर । एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति के निर्णय के अनुसार आजम खां की सुरक्षा हटा ली गई है। उन्होंने बताया कि समिति महानुभावों की सुरक्षा की समीक्षा करती है। समिति की पिछली बैठक में निर्णय लिया गया था कि आजम खां को वाई श्रेणी की सुरक्षा को बनाए रखने का कोई औचित्य नहीं है।

समिति की बैठक के फैसले से रामपुर के एसपी को एसपी (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) वैभव कृष्ण ने अवगत कराया था। जिसके बाद बृहस्पतिवार को आजम खां की सुरक्षा वापस ले ली गई। एसपी ने बताया कि अब आजम खां और उनके परिवार के किसी सदस्य के पास अब कोई सुरक्षा नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...