शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

बरसाती नदी में बह गए परिवार के चार लोग

 


बिजनौर । बरसाती नदी पांवधोई के तेज बहाव में एक टाटा मैजिक अचानक बह गया। जिसमें ननंद और भाभी की पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि दो बच्चियों का भी कहीं पता नहीं चल पाया है। जिन्हें पानी में तलाश किया जा रहा है। हालांकि इन बच्चों का पिता और टाटा मैजिक चालक पानी से  तैरकर बाहर निकल आया।

बृहस्पतिवार को नगीना के मोहल्ला कलालान का रहने वाला अनवर पुत्र अब्दुल जब्बार अपनी पत्नी रूबी उम्र 27 वर्ष और  बहन शानवी पुत्री अब्दुल जब्बार उम्र 15 वर्ष को लेकर पुरैनी में दवाई लेने के लिए गया था। अनवर की साढ़े 3 साल की बेटी उमेदा  और आयशा (डेढ़ वर्ष) साथ थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज

जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...