मुजफ्फरनगर। खतौली कोतवाली क्षेत्र के सदीक नगर मोहल्ले से चार बच्चों के लापता होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पिछले करीब 30 घंटों से परिजन लगातार बच्चों की तलाश करते रहे।खतौली से लापता 4 बच्चों में से 3 बच्चे बरामद कर लिए गए हैं। एक की तलाश जारी है।
मोहल्ला सददीक नगर निवासी शौकीन के चार मासूम बच्चे इसमें तैमूर 9 महीने, जिगरा करीब 10 साल, इकरा करीब 11 साल और अरमान उम्र करीब 10 वर्ष पुत्र रहीसु रविवार की सुबह करीब छह बजे घर से बाहर निकले थे। हालांकि बच्चे सीसीटीवी में जाते दिखाई दे रहे हे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें