सोमवार, 19 जून 2023

मुजफ्फरनगर सर्राफ की दुकान में चोरी करने वाली महिला को पकड़ा ,एक फरार

 


मुजफ्फरनगर । मीरापुर में कस्बा स्थित सर्राफ की दुकान से बुर्का पहने दो महिलाओं ने एक जोड़ी कान की झुमकी व एक अंगूठी चोरी कर ली। मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक महिला चोर को बाजार में घूमते हुए पकड़ लिया, जबकि उसकी साथी महिला को तलाश किया जा रहा है। 

कस्बे के सर्राफा बाजार में कस्बा निवासी अमित वर्मा की श्रीश्याम ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। सोमवार दोपहर बुर्का पहने दो महिलाएं दुकान पर पहुंचीं और कानों की झुमकी दिखाने के लिए कहा। सर्राफ द्वारा महिलाओं को कान की झुमकी दिखाई गई तब महिला ने बातों-बातों में सोने की झुमकी चोरी कर पीतल की झुमकी उनके स्थान पर रख दी। एक सोने की अंगूठी भी बदल दी और बिना खरीदारी किए दुकान से चली गई। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी टीवी कैमरे में कैद हो गई। सर्राफ ने कैमरा देखा तो घटना का पता चला। इसके बाद सर्राफ ने पुलिस को सूचना दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

शाहपुर - बुढ़ाना - बडौत मार्ग होगा फोर लेन स्टेट हाईवे

मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड को सिक्स लेन बनाने के साथ बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग को स्टेट हाईवे घोषित कर फोर लेन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। लोक निर्मा...