मुजफ्फरनगर । व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल के द्वारा बुढ़ाना मोड़ श्री शनि धाम मंदिर मै कड़ी चावल का भण्डारा किया गया।*
*कार्येकर्म आयोजक बुढ़ाना मोड़ इकाई अध्यक्ष परवीन उपाध्याय,मोनू उपाध्याय,हिमांशु,बिट्टू,मोहित,रोहित,शुभम रहे।*
*मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप प्रतिनिधि नगर पालिका चेयरमैन रहे विशिष्ट अतिथि सभासद मोहित मलिक, शलभ गुप्ता जिलाध्यक्ष रहे।*
*मंदिर के पुजारी जी के* द्वारा विधि विधान से शनि देव की पूजा अर्चना कराई गई।
*मंदिर की और से श्री शरद कपूर जी* ने गौरव स्वरूप जी का सम्मान किया ।
*जिला महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा और नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, हिमांशु गोयल,जयकुमार अरोरा जी ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत* किया।
*गौरव स्वरूप वरिष्ठ भाजपा नेता* ने कहाँ की इस प्रकार के आयोजन सनातन धर्म की पहचान हम सब सनातन धर्म को मानने वाले है ऐसे पुनीत कार्य करने पर मै समस्त व्यापार मंडल को बधाई देता हु।
*मोहित मलिक सभासद* ने भी सभी की सराहना की और भविष्य मै व्यापार मंडल का पूर्ण रूप से सहयोग करने का वादा किया।
*शलभ गुप्ता जिलाध्यक्ष* द्वारा आये हुए अतिथियों का और मंदिर कमेटी तथा बुढ़ाना मोड़ इकाई का आभार प्रकट किया गया और व्यापारियों के विकास के लिए भगवान शनि देव से प्रार्थना की।
सेकड़ो की संख्या मै भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।
मुख्य रूप से शलभ गुप्ता, जनार्दन विश्वकर्मा,हिमांशु गोयल,मनोज गुप्ता, बिट्टू वर्मा,परवेीन उपाध्याय,लवी गोयल,प्रिंस गर्ग,विपिन गुप्ता, जयकुमार अरोरा ,ब्रह्म स्वरूप जी,शुभम शर्मा,मोनू उपाध्याय,हिमांशु शर्मा,मोहित ,रोहित,शिवम्,सूरज अनुज ,अन्नू आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें