शनिवार, 17 जून 2023

देवबंद में रजबहे के किनारे गड्ढे में दबा मिला शाहपुर के फाइनेंसकर्मी का शव

 


सहारनपुर। देवबंद के जटोला गांव स्थित रजवाहे के किनारे खेत में गड्ढे में दबा एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। मृतक युवक की पहचान मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर के गांव गोयला निवासी सुमित कुमार के रूप में हुई। वह उत्तराखंड के झबरेड़ा स्थित एक फाइनेंस कंपनी में किस्त वसूली का कार्य करता था। 

बीते दिन वह संदिग्ध परिस्थितियों में उस समय गायब हो गया था जब वह कंपनी की नगदी वसूली करके लौट रहा था। पुलिस को मझौल स्थित नहर के किनारे से सुमित की बाइक और मोबाइल भी पड़ा मिला था। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। इंस्पेक्टर हृदय नारायण सिंह ने बताया कि मृतक युवक फाइनेंस कर्मी था। पुलिस पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है। वहीं सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में दो तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।    

उत्तराखंड की फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की प्रेम-प्रसंग में हत्या कर दी गई। देवबंद पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शव बरामद करते हुए पूरे मामला का खुलासा कर दिया है। फाइनेंस कर्मचारी चार दिन पूर्व लापता हो गया था, जिस महिला से फाइनेंस कर्मचारी का प्रेम-प्रसंग चल रहा था, उसके पति ने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या की। मुख्य आरोपी अभी फरार है। 

एसपी देहात सागर जैन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 13 जून को उत्तराखंड के गांव झबरेड़ा की फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी सुमित कुमार निवासी गांव गोयला थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर कोतवाली देबवंद क्षेत्र के गांव जटौला दामोदरपुर में कंपनी के पैसे लेने आया था। तब वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। 14 जून को सुमित के भाई रामकुमार ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद राजकुमार ने जटौला दामोदरपुर निवासी चार लोगों पर उसके भाई का अपहरण कर हत्या की आशंका जताई। शुक्रवार को पुलिस ने तीन आरोपियों लक्षित, अक्षय और विशाल को हिरासत में लिया। आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बंदरजुड्ड़ा कासिमपुर नवादा के पास जंगल से सुमित का शव बरामद किया। उसकी बाइक और मोबाइल मंझौल गांव से पहले ही बरामद हो चुका था। आरोपियों ने गांव के ही ओमपाल उर्फ काकू के साथ मिलकर सुमित की गमछे से गला घोंटकर हत्या करना स्वीकार किया।

एसपी देहात ने बताया कि सुमित का ओमपाल उर्फ काकू की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। कई बार सुमित ओमपाल की अनुपस्थिति में भी उसके घर आया। 13 जून को सुमित को पैसे देने के बहाने से बुलाया गया था। इसके बाद बंद पड़े मकान में ले जाकर उसकी हत्या कर शव फेंक दिया गया था। आरोपी ओमपाल उर्फ काकू अभी फरार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जब जिला अस्पताल की सीएमएस बनी छात्रा

  मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल व महिला जिला अस्पताल में सोमवार को मिशन शक्ति के तहत मेधावी छात्राओं को एक दिन के लिए अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अ...