नई दिल्ली। रविवार को राजधानी दिल्ली के थाना आरके पुरम के अंतर्गत आने वाली अंबेडकर बस्ती में दिन निकलते ही भाई के बचाने के चक्कर में बहनों ने अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इलाके में गोलियां चलने की बाबत इससे पहले कोई कुछ समझ पाता उस समय तक बाइक पर सवार होकर आए हमलावर 2 महिलाओं को गोलियों से भूनकर मौके से फरार हो चुके थे। बदमाशों के हाथों से गोलियों से मरने वाली दोनों सगी बहने थी, जिनकी पहचान 30 वर्षीय पिंकी और 29 वर्षीय ज्योति के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी जान देने वाली दोनों बहनों के भाई ललित को गोली मारकर मौत की नींद सुलाने के लिए आए थे। लेकिन मोर्चे पर अडते हुए दोनों बहनों ने अपने भाई ललित को मौके से भगा दिया और हमलावरों के सामने डटकर खड़ी हो गई। ललित को मौके से भगाने से गुस्साए बदमाशों ने दोनों बहनों को गोलियों से भून दिया। एक महिला के सीने में तो दूसरी महिला के पेट में हमलावरों द्वारा गोली मारी गई है। आनन-फानन में अस्पताल ले जाई गई दोनों महिलाओं को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डबल मर्डर को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों हमलावरों की पहचान अर्जुन, माइकल और देव के रूप में की गई है। जानकारी मिल रही है कि हमलावरों का मृतक बहनों के भाई ललित के साथ पैसों को लेकर विवाद चल रहा है। फ़िलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें