शुक्रवार, 16 जून 2023
व्यापार मंडल ने किया रजिस्ट्रेशन हेतु कैम्प का आयोजन
मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल, नगर इकाई मुजफ्फर नगर के तत्वाधान में सूक्ष्म, लघु एवम् मध्यम उद्योग एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन हेतु एक कैम्प का आयोजन एस डी कॉलेज मार्केट के मन्दिर प्रांगण में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंघल ने की व संचालन नगर महामंत्री प्रवीण खेड़ा व कोषाध्यक्ष अनिल तायल द्वारा किया गया। ज़िला उद्योग केन्द्र के डिप्टी कमिश्नर परमहंस मौर्य ने बताया कि पहले इसमें व्यापारी को शामिल नहीं किया गया था, किन्तु अब व्यापारी भी इसमें रजिस्ट्रेशन कराकर शासकीय योजना का लाभ उठा सकते हैं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक कंसल ने कहा कि मोदी सरकार ने 9 वर्षों के शासन काल में आमूल चूल सुधार कर दिया है, भारत निरन्तर आत्म निर्भर होता जा रहा है। सड़कों का मजबूत जाल, मजबूत सेना और सरहद,। नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंघल ने कहा कि व्यापारियों का देश की प्रगति में अहम योगदान है,व्यापारियों ने सरकारी खजाने को आशा से अधिक भरा है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के ज़माने से भ्रष्ट्राचार में काफ़ी कमी आई है, जहां डायरेक्ट बेनिफिट योजना लागू की गई है वहा भ्रष्ट्राचार मुक्त हो गया है, किन्तु अभी भी ओर सुधार होने बाक़ी हैं, भारत कुछ ही समय में विश्व की सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था वाला देश बन जाएगा। ज़िला उद्योग केन्द्र से राज कुमार , अमित व अरुण ने रजिस्ट्रेशन किए, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल से दिनेश बंसल, एस डी मार्केट से अनिल नामदेव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में अशोक कंसल, अजय सिंघल, प्रवीण खेड़ा, अनिल तायल, यश कपूर, संजीव गोयल, राकेश कंसल, योगेश सिंघल, अचिन कंसल, दिनेश गिरी, हीरा लाल, विजय बाटला, राकेश सैनी, पंकज गोयल, सुभाष चुग्घ, कशिश गोयल , राहुल शर्मा, योगेश सैनी, कुमार गौरव, पवन मित्तल, पवन बंसल आदि की उपस्तिथि उल्लेखनीय रही।
Featured Post
रैली के दौरान भगदड़ में 31 लोगों की मौत
चेन्नई। तमिलनाडु के करूर में शनिवार को अभिनेता और नेता विजय की रैली के दौरान भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो गई। कई लोग गिर पड़े और घायल हो ग...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें