लखनऊ । गर्मी जान ले रही है। बलिया में बड़ी संख्या में मौतों के बाद देवरिया जिले में पिछले करीब 10 दिनों से 42-43 डिग्री तापमान बना हुआ है। इससे गर्मी जानलेवा हो गई है। बीते 24 घंटे में भाजपा नेता के इकलौते पुत्र सहित 53 लोगों की मौत हुई है। डॉक्टरों का कहना है कि भीषण गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक के मरीज बढ़ गए हैं। इसी वजह से अधिक लोगों की जान जा रही है। सीएमओ ने लोगों को दोपहर में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। प्रतापगढ़ में भी 3 दिन में 18 की जान चली गई है। यूपी के अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें