बुधवार, 7 जून 2023

मेरठ में महिला अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या


मेरठ। टीपीनगर के न्यू मेवला कॉलोनी में महिला अधिवक्ता की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वह दूध लेकर वापस अपने घर जा रही थी। इसी दौरान पीछे से आए बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया। महिला अपने घर के दरवाजे में घुसने ही वाली थी कि बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर महिला की हत्या कर डाली और वारदात के बाद मौके से फरार हो गए। 35 वर्षीय अंजली गर्ग तलाक के बाद ससुर के मकान में रह रही थी। 


बताया गया कि एक गोली महिला के सिर में लगी, गोली लगते ही महिला गेट पर ही धराशायी हो गई। महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले तो देखा कि अधिवक्ता लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ी थी। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।

महिला के शव के नजदीक ही दूध का डिब्बा गिरा हुआ था। सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। आसपास के लोगों ने पूछताछ में बताया कि महिला अधिवक्ता काफी मिलनसार थीं। हालांकि उनका पति से तलाक हो गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गारमेंट कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर। नगर के मोहल्ला साकेत कॉलोनी निवासी रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी ने गुरुवार सुबह शामली रोड स्थित पर्दाफाश मोती झील में कूदकर अपनी ज...