शुक्रवार, 16 जून 2023

मुजफ्फरनगर नवनिर्वाचित चेयरमैन हाजी शाहनवाज उर्फ लालू की मुश्किलें ओर बढ़ी


 खतौली (मुजफ्फरनगर)। नगर पालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन हाजी शाहनवाज उर्फ लालू की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। बृहस्पतिवार को ही लेखपाल नवीन ने गलत ढंग से जाति प्रमाणपत्र बनवाने का आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। अब पालिका का निर्दलीय निकाय चुनाव लड़े कृष्णपाल ने चेयरमैन के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे कृष्णपाल ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि खतौली नगर पालिका चेयरमैन की सीट पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित की गई थी। इस पर चुनाव लड़ने के लिए शाहनवाज लालू ने सामान्य जाति का होने के बावजूद धोखाधड़ी कर अपने आप को कलाल जाति का बताते हुए तहसीलदार खतौली से पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र जारी करा लिया। उन्होंंने चुनाव आयोग, सरकार तथा प्रशासन को गुमराह करते हुए फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ा।

आरक्षित की गई सीट पर हाजी शाहनवाज लालू ने चुनाव लड़कर नगर की जनता को ठगने का काम किया। उधर, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार का कहना है कि चेयरमैन शाहनावाज लालू के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की जा चुकी है, जिसमें कार्रवाई जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गाँधी कॉलोनी निवासी महिला नवयुवकों एमबीबीएस के नाम फ़साने के आरोप में गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर । थाना सिविल लाईन पुलिस की मिशन शक्ति टीम /एंटीरोमियो टीम ने विदेश से एम0बी0बी0एस0 कराने के नाम पर नौजवानो को लालच देकर लाखो रु...