शनिवार, 17 जून 2023

वार्ड 48 में कूड़े के ढेर

 


मुजफ्फरनगर । वार्ड 48 में लगे कूड़े के अंबार, नागरिको मे पालिका प्रशासन के विरुद्ध रोष है। सभासद शौकत अंसारी भी मौके पर पहुंचे। मुजफ्फरनगर नगर के सहाबुद्दीन पुर रोड उतरे लद्धावालानगर के शाबुद्दीनपुर रोड   उत्तरी लद्धावाला वार्ड नंबर 48 मैं लगे कूड़े के अंबार से उत्पन्न विभिन्न बीमारियों के कारण नागरिकों में नगरपालिका प्रशासन  के प्रति आक्रोश है। उनका आक्रोश उस समय सामने आया जब सैकड़ों नागरिकों ने पालिका प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया सूचना पर वार्ड 48 के नवनिर्वाचित सभासद शौकत अंसारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जनता के आक्रोश को शांत कराते हुए उनको आश्वासन दिया कि जल्द  ही ईस कूडे की समस्या का समाधान सम्बन्धित अधिकारियों से मिलकर कराया जाएगा, जनता का आरोप है कि काफी लंबे समय से यहां गंदगी के ढेर लगे है विभिन्न गम्भीर  बीमारियों के उत्पन्न होने का खतरा बना हुआ है सभासद शौकत अंसारी ने कहा कि जल्द ही इस वार्ड की सभी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा जिसके लिए वे वार्ड वासियों के साथ है  जल्द ही कुडा नही उठा तो धरना प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे.।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

सातवाँ नवरात्र विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

  🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 29 सितम्बर 2025* 🌤️ *दिन - सोमवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्...