गुरुवार, 23 मार्च 2023

वृंदावन गार्डन पर चला हथौड़ा, बीजेपी नेता फेल

 


मुजफ्फरनगर । शहर का प्रमुख बैंकट हाल एमडीए की मुठमर्दी का शिकार हो गया। इसे भाजपा नेताओं के मुंह पर भी तमाचा माना जा रहा है। 

भाजपा और संघ परिवार के पंकज जैन के भोपा रोड स्थित वृंदावन गार्डन को बिस्मार कर दिया गया है। बैंकट हॉल के मालिक और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े पंकज जैन का कहना है कि इस बैंकट हॉल का नक्शा पास कराने में डेढ़ करोड़ से ज्यादा राजस्व देना पड़ता, जो संभव नहीं है, इसी के चलते उन्होंने बैंकट हॉल बंद कर दिया है और तोड़ना शुरू कर दिया है। जनसंघ के जमाने से यह परिवार भाजपा का कट्टर समर्थक है। पंकज जैन के पिता आदीश जैन भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष भी रह चुके है। नगर में भाजपा के तमाम आयोजन इस बैंकट हॉल में निशुल्क होते रहे हैं। अपनी ही सरकार में जिला प्रशासन द्वारा बैंकट हॉल को सील किया गया तो पंकज जैन को कोई मदद नहीं मिली, जिससे पंकज जैन हताश हो गए और उन्होंने अपना बैंकट हॉल तोड़ दिया। पंकज जैन भाजपा नेताओं और जिला प्रशासन दोनों के रवैये से परेशान हैं। पंकज जैन के अनुसार केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने उनकी सिफारिश क्या की, यह तो उनको जानकारी में नहीं है, लेकिन राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विकास प्राधिकरण के सचिव आदित्य प्रजापति को उनके सामने ही फोन किया था और कुछ दिन की राहत देने की मांग की थी। विकास प्राधिकरण के सचिव ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद पंकज जैन तत्कालीन जिलाधिकारी से मिलने गए थे तो जिलाधिकारी ने उनके साथ बहुत ज्यादा दुर्व्यवहार किया था।

पंकज जैन के मुताबिक उस समय भी सभी बैंकट हॉल से 200000 से लेकर 500000 तक रुपये विकास प्राधिकरण ने वसूले थे जिसके बाद फरवरी तक का समय दिया गया था। अपनी ही सरकार में अफसरों के इस रवैये से आहत पंकज जैन ने अब अपना बैंकट हॉल तोड़ दिया है।

वृंदावन गार्डन  मुजफ्फरनगर के सबसे प्रमुख बैंकट हॉल के तोड़ने के बाद अब अन्य बैंकट हॉल पर खतरा मंडरा रहा है। इससे यह भी साफ हो गया है कि भाजपा के राज में भाजपा नेताओं की कितनी चलती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...