सोमवार, 27 मार्च 2023

भाजपा के कई सांसदों के टिकट काटेंगे

 


लखनऊ । आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा कई सांसदों के टिकट काटने की तैयारी कर रही है।

2024 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए भाजपा ने प्रदेश पदाधिकारियों की नई सूची में जो बदलाव किए हैं, उससे सभी चुनावी समीकरण साधने की पूरी कोशिश की गई है। राजनीतिक विश्लेषक जटाशंकर सिंह कहते हैं कि इस सूची में वैसे तो भाजपा ने हर तरीके से सियासी समीकरण साधे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा संदेश देने वाला फेरबदल क्षेत्रीय टीम के नेतृत्व से दिया गया है। उनका कहना है कि किसी भी क्षेत्रीय अध्यक्ष को अपने पुराने पद पर रिपीट नहीं किया गया है। जटाशंकर सिंह का मानना है कि क्षेत्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारियों में किए गए महत्वपूर्ण बदलाव सामान्य बदलाव नहीं हैं। उनका मानना है कि यह स्पष्ट इशारा है कि आने वाले दिनों में होने वाले लोकसभा के चुनावों में बहुत से बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। सियासी गलियारों में अनुमान लगाया जा रहा है कि लिस्ट में  कई चेहरे ऐसे होंगे जो वर्तमान सांसद तो होंगे, लेकिन आने वाले लोकसभा के चुनावों में उनको टिकट नहीं मिलेगा। ऐसे नाम तय किए जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...