सोमवार, 27 मार्च 2023

मंत्री संजीव बालियान को दिखाए काले झंडे

 


मेरठ।  मेरठ के सरधना में गांव खेड़ा में जा रहे केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। इस दौरान विरोध जताते हुए हंगामा व नारेबाजी की। हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करने का काफी प्रयास किया। जिसके बाद भी लोग नहीं माने तो पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई।घटना रविवार की शाम की है। सरधना के गांव खेड़ा में केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इस दौरान कुछ युवकों ने मंत्री के काफिले के सामने आकर नारेबाजी की।इस दौरान डा. संजीव बालियान ने अपना काफिला रोक लिया और वो कार से बाहर निकल आए। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने नारेबाजी कर रहे युवकों से बात करनी चाही तो नारेबाजी और तेज शुरू हो गई। बताया जाता है कि नारेबाजी करने वाले युवक पूर्व विधायक संगीत सोम के समर्थक थे। बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को दौड़ाया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

लखीमपुर खीरी में बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित की गई विशेष किट

  लखीमपुर खीरी। जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराए गए विशेष किट के वितरण का कार्य एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जनपद के 5 बाढ़ प्रभाव...