शनिवार, 4 फ़रवरी 2023

सड़क सुरक्षा माह के समापन के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन



मुजफ्फरनगर । सड़क सुरक्षा माह05 जनवरी - 04 फरवरी 2023) के समापन के अवसर पर आज 04.02.2023 को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय परिसर परिवहन विभाग, जनपद मुज़फ्फरनगर मे *पुरस्कार वितरण समारोह* का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि एवं आयोजकों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया *सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा* के अंतर्गत सड़क सुरक्षा माह मे जनजागरूकता कार्यक्रम/ स्लोगन/कविता / क्विज़/चित्रकला / भाषण प्रतियोगिता व कार्यशाला/ गोष्ठी मे सहयोग व प्रतिभाग करने वाले पुलिस अधिकारियों / चिकित्सकों/ नेत्र परीक्षण अधिकारी/ उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम , जनपद मुज़फ्फरनगर के चालकों/ परिचालकों/ उच्च शिक्षा विभाग/माध्यमिक शिक्षा विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग से छात्र छात्राओं / प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह/ मोमेंटो एवं पुरस्कार राशि भेंटकर सम्मानित / उत्साहवर्धन किया गया। *सड़क सुरक्षा माह के समापन* के अवसर पर *पुरस्कार वितरण समारोह* मे मुख्य अतिथि डॉ राजीव कुमार, संरक्षक इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी रहे। *पुरस्कार वितरण समारोह* की अध्यक्षता श्री विश्वजीत प्रताप सिंह *सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन / प्रवर्तन* जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा की गई। पुरस्कार वितरण समारोह मे यात्री कर अधिकारी श्री इरशाद अली, श्री प्रमोद कुमार, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक, श्री अनुराग वर्मा आर आई , श्री इंद्रजीत सिंह उपनिरीक्षक यातायात पुलिस व समाजसेवी श्री मुकुल दुआ व अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे। सडक सुरक्षा माह के समापन के अवसर पर जनजागरूकता कार्यक्रम में सहयोग करने वाले पुलिस अधिकारियों/ चिकित्सकों/ नेत्र परीक्षण अधिकारियों/चालकों/परिचालकों एवं प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं द्वारा अपने विचार/ अनुभव व्यक्त किए गए।  

*सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा* के अंतर्गत *नुक्कड़ नाटक* का आयोजन किया गया एवं *सड़क सुरक्षा शपथ* दिलाई गई। श्री विश्वजीत प्रताप सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन द्वारा सड़क सुरक्षा माह मे सहयोग एवं प्रतिभाग करने वाले सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया। डॉ राजीव कुमार द्वारा द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियों से, सभी वाहन चालकों से व सभी जनपवासियो से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की गई।     

                     जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन मे श्री विश्वजीत प्रताप सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/ प्रवर्तन द्वारा *सड़क सुरक्षा माह* के अंतर्गत निरन्तर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिनका उद्देश्य *सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना* व *जन हानि रोकना* है। *सड़क सुरक्षा माह* के अवसर पर *पुरस्कार वितरण समारोह* को सफल बनाने मे *परिवहन विभाग जनपद मुज़फ्फरनगर* से शोबी ज़ैदी, अमन व अन्य स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...