मुजफ्फरनगर । यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन चौधरी छोटू राम महाविद्यालय में किया गया जिसमें जिले के महाविद्यालयों के 550 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया,पूर्व कुलपति प्रोफेसर एन सी गौतम, प्राचार्य नरेश कुमार मालिक, रविन्द्र कुमार विशेष सचिव आबकारी व गजेन्द्र कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक मुज़फ्फरनगर गजेन्द्र कुमार द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। विशेष सचिव आबकारी रविन्द्र कुमार ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से हमारे प्रदेश को एक नई पहचान मिलेगी,वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में अनुकूल व अनुशासित वातावरण बना हुआ है जिससे आकर्षित हो कर विश्व के अधिकांश देश अरबों रुपए हमारे प्रदेश में इन्वेस्ट करने के लिए आतुर है। आज के युवा को विभिन्न उद्योगों को विकसित करने की जानकारी होनी चाहिए तब ही हमारा राष्ट्र विकसित राष्ट्र बनेगा।उनके द्वारा फूड प्रोसेसिंग, डेयरी डेवलपमेंट , सोलर पॉलिसी आदि से सम्बन्धित नीतियों की भी विस्तृत जानकारी दी गई । पूर्व कुलपति प्रोफेसर एन सी गौतम ने कहा कि शिक्षित युवाओं से आववाहन किया कि वे अपने भीतर इच्छाशक्ति जागृत कर राष्ट निर्माण में सहयोग दे,सकारात्मक तरीके से अपना लक्ष्य निर्धारित कर शासन की योजनाओं का लाभ ले। मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने कहा कि विभिन्न विभाग जैसे टेक्सटाइल, डेयरी फार्म,इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स बायो एनर्जी ,विमान रख रखाव, डेटा सेंटर आदि से सम्बन्धित कैपिटल सब्सिडी , स्टाम्प ड्यूटी आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।उन्होंने स्टार्ट अप पॉलिसी,यू पी टूरिज्म पॉलिसी,सोलर एनर्जी पॉलिसी,वेयर हाउस पॉलिसी,फिल्म पॉलिसी आदि की भी जानकारी दी गई। आई आई ए अध्यक्ष विपुल भटनागर ने कहा कि उद्योग विकसित करने के लिए पैसे के साथ साथ जज्बा होना चाहिए तब ही आप कामयाब हो सकते है।रजनीश कुमार मित्तल ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश उद्योग जगत में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। आपको अपने स्तर पर सही दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। लघु उद्योग के प्रदेश संयोजक कुशपुरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्टार्ट अप आरंभ करने के लिए नौ लाख करोड़ रुपए दिए जा रहे है जिससे हमारे बच्चों का भविष्य निश्चित रूप से उज्ज्वल होगा।जिला कृषि अधिकारी जय वीर सिंह तेवतिया ने प्रदेश में संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी । जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार ने पॉली हाउस आदि बनाने व प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना , ड्रिप एंड स्पिन योजना की विस्तृत जानकारी दी। छोटू राम महाविद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार मलिक द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेटकर कर सम्मानित किया।जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर गजेन्द्र कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की कार्यशाला से विद्यार्थी निश्चितरूप से लाभान्वित होंगे। प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार, डॉ रणबीर सिंह, ललित मोहन गुप्ता,अभिषेक गर्ग,संदीप कुमार कौशिक,आशीष द्विवेदी,मीनाक्षी आर्य आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें