रविवार, 5 फ़रवरी 2023

नहीं रहे पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ


नई दिल्ली। पाक के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ अब दुनिया में नहीं रहे। काफी दिनों से उनकी तबीयत खराब थी दुबई में इलाज चल रहा था। पाक मीडिया का कहना है कि पाकिस्तान में वह दवाइयां उपलब्ध नहीं थी जो उनको दुबई में दी जा रही थी। परवेज़ मुशर्रफ को कई गम्भीर बीमारियां थी बताया जाता है कि परवेज़ मुशर्रफ का जन्म भारत के दिल्ली में हुआ था। बाद में वो पाक चले गए और राष्ट्रपति तक  के पद पर जा पहुंचे जहां एक लंबी बीमारी के चलते उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। 

पाकिस्तान चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में परवेज मुशर्रफ ने अपनी संपत्ति करीब 62 करोड़ पाकिस्तानी रुपए घोषित की थी। पाकिस्तान के जियो टीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, पनामा पेपर लीक मामले में भी परवेज मुशर्रफ का नाम सामने आया था और आरोप लगे थे कि परवेज मुशर्रफ ने अरबों रुपए ऑफशोर अकाउंट्स के जरिए देश के बाहर भेजे थे। रिपोर्ट के अनुसार, परवेज मुशर्रफ के ऑफशोर बैंक अकाउंट्स में ही करीब दो अरब पाकिस्तानी रुपए का कैश था। इसके अलावा चल-अचल संपत्ति अलग थी। चुनाव आयोग में दिए हलफनामे के अनुसार, मुशर्रफ की संपत्ति में पत्नी के पास बैंक अल-फलाह के 1.96 मिलियन शेयर, 170 गोल्ड ज्वैलरी, 60 लाख का फर्नीचर और 80 लाख रुपए का अन्य सामान भी था। अपनी किताब में मुशर्रफ ने स्वीकार किया कि वह एक सामान्य परिवार से थे और उनके परिवार के पास ज्यादा पैसे नहीं थे लेकिन किताब में उन्होंने दावा किया कि वह अपने नौकरों को ही अब 5 लाख रुपए की सैलरी हर माह दे देते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...