शनिवार, 14 जनवरी 2023

रोटरी व इनरव्हील क्लब विशाल ने किया खिचड़ी और चाय का वितरण

मुजफ्फरनगर । रोटरी व इनरव्हील क्लब विशाल द्वारा आज जानसठ रोड पर खिचड़ी और चाय का वितरण किया गया ।

जिसमे मुख्य अतिथि रो0 मधुसूदन और रो0 अनिल प्रकाश रहे। जिसमे रो0 पवन कुमार गोयल, मनोज गर्ग, नवीन सिंघल, संजय करणवाल, आलोक कुमार, सुरेश चंद, अवधेश वर्मा, देवेंद्र सिंघल, राज कमल जैन, कमल गोयल, आशा जैन, प्रवीण सिंघल, राकेश जैन, अजय अग्रवाल, आनंद बंसल, अनुराग बंसल, सुषमा गुप्ता, अरुण गुप्ता, महेंद्र कांबोज, अनुपमा सिंघल, नीना गोयल, परीना गर्ग, प्रदीप गोयल, प्रवीण जैन, प्रगेश गौतम, रजनीश गुप्ता, संजय संगल, संजय जैन मंडी, शरद जैन, सुगंध जैन, उपेंद्र बंसल, मुक्ता वर्मा, विपिन कुछल, योगेंद्र नारंग आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बच्चे के अपहरण की सूचना पर दौडी पुलिस, खबर निकली झूठी

मुजफ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र के कम्हैड़ा गांव से बच्चे के अपहरण की झूठी खबर व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हुई। जांच में पता चला कि बच्चा अप...