शनिवार, 14 जनवरी 2023

चौकीदार की मौत को लेकर धरना मुआवजे के आश्वासन पर समाप्त


मुजफ्फरनगर । तौल कांटे पर चौकीदार की मौत को लेकर गाँव गादला मे चल रहा धरना समाप्त हो गया। 

दो लाख की आर्थिक सहायता व आश्रित को मिल में कर्मचारी के रूप में तैनात करने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया। गत गुरुवार की शाम सत्तू कश्यप नामक चौकीदार की खाइखेड़ी चीनी मिल के तोल काँटे पर मौत हो गयी थी। मुआवजे की माँग को लेकर ग्रामीण धरना दे रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

सोमवार विशेष : पंचांग एवँ राशिफल

 🚩जय सत्य सनातन🚩* *🚩आज की हिंदी तिथि* *🌥️ 🚩युगाब्द-५१२७* *🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८२* *⛅🚩तिथि - चतुर्थी रात्रि 11:24 तक तत्पश्चात पञ्चमी* ...