शनिवार, 14 जनवरी 2023

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा मकर संक्रांति का त्यौहार धूमधाम से मनाया


मुजफ्फरनगर । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा मकर संक्रांति का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया रामलीला टीला रोड स्थित कुंदन धर्मशाला के सामने खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया कार्यक्रम का आयोजन नगर अध्यक्ष नितिन तायल के नेतृत्व में नगर मंत्री मनोज मोगा ने अपनी नगर टीम के साथ मिलकर किया 

जिसमे विशेष रूप से विभाग अध्यक्ष ललित माहेश्वरी जी ने प्रसाद वितरित कर शुभारंभ किया खिचड़ी वितरण कार्यक्रम में    

नगर सहमंत्री मनीष बंसल , नगर सत्संग प्रमुख मुकेश कुमार , पंडित अमित तिवारी,नगर प्रचार प्रमुख अभिषेक सैनी, प्रखंड प्रचार प्रमुख अक्षित गुप्ता, अमित मित्तल, विकास अग्रवाल, संचित, रामपाल,राजू, दीपक, देवेंद्र, रविंद्र आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

सोमवार विशेष : पंचांग एवँ राशिफल

 🚩जय सत्य सनातन🚩* *🚩आज की हिंदी तिथि* *🌥️ 🚩युगाब्द-५१२७* *🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८२* *⛅🚩तिथि - चतुर्थी रात्रि 11:24 तक तत्पश्चात पञ्चमी* ...