शनिवार, 14 जनवरी 2023

वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ के आवास पर आए पीडब्ल्यूडी मंत्री जतिन प्रसाद

 


मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार में कैबिनेट लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने शनिवार को वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ के मुजफ्फरनगर स्थित गांधीनगर आवास पहुंचकर सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन पहुंचाने के लिए कहा, क्योंकि सरकार सबकों साथ लेकर चल रही है। 

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद का मुज़फ्फरनगर में शनिवार को एक दिवसीय प्रवास था। सरकारी कार्यक्रम के साथ पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, एमएलसी भाजपा धर्मेंद्र भारद्वाज के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ के आवास पहुंचकर कुशल क्षेम जाना। इस दौरान जिले में चल रहे विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई। मंत्री जितिन प्रसाद का कहना है कि निर्माण कार्यों में किसी तरह की धांधली नहीं होनी चाहिए।गुणवत्ता की अनदेखी होती है तो पार्टी कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ ने बुके भेंटकर दोनों मंत्रियों को स्वागत जताते हुए उनका आभार जताया। वशिष्ठ ने कहा कि वो संगठन को मजबूत करने के सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन पहुंचाने के लिए काम करेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, पंडित अखिलेश दत्त, पंडित सतीश कुमार शर्मा, पंडित उमादत्त शर्मा, पंडित अशोक कुमार शर्मा, पंडित नोवेश शर्मा, पंडित रवि शर्मा, रजनीश देव, अजय चौहान, राकेश कश्यप पार्टी पदाधिकारी सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: