मुजफ्फरनगर । मकर संक्रांति की शुभ बेला पर 12.बजे दोपहर हनुमान मन्दिर के सामने प्रसाद वितरण हुआ। इसमें माo विजय सिंह, अर्जुन अग्रवाल, रण सिंह चौहान, नवीन इलैक्ट्रीक, राजकुमार बिल्ला, संजीव कंसल, दीपक मित्तल, प्रकास हसीजा, सन्टी, रंजन फोटो, सुरेश गर्ग, शिवम बिल्ला, अरविंद इलैक्ट्रिक, शम्मी जैन, गोल्डी , हेमंत, अनिल गर्ग, मनोज जैन, मनोज गुप्ता आदि व्यापारीगण का सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें