शनिवार, 14 जनवरी 2023

हनुमान मंदिर पर खिचड़ी वितरित

 


मुजफ्फरनगर । मकर संक्रांति  की शुभ बेला पर  12.बजे दोपहर हनुमान मन्दिर के सामने प्रसाद वितरण हुआ। इसमें माo विजय  सिंह, अर्जुन  अग्रवाल, रण सिंह चौहान, नवीन इलैक्ट्रीक,  राजकुमार बिल्ला, संजीव कंसल, दीपक  मित्तल,  प्रकास हसीजा, सन्टी, रंजन फोटो, सुरेश गर्ग, शिवम  बिल्ला, अरविंद इलैक्ट्रिक,  शम्मी जैन, गोल्डी ,  हेमंत, अनिल गर्ग, मनोज जैन, मनोज गुप्ता आदि व्यापारीगण का सहयोग रहा। 

पूर्व चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल एवं समाजसेवी इंजीनियर अशोक अग्रवाल द्वारा स्टेशन रोड स्थित रैन बसेरे के बाहर मकर सक्रांति के अवसर पर खिचड़ी का वितरण किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कांवड़ियों की बस और ट्रक की टक्कर में 18 की मौत व 20 घायल

देवघर। भीषण सड़क हादसे में कांवड़ियों की बस और ट्रक की टक्कर में 18 की मौत व 20 घायल हो गए ।  झारखंड के देवघर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है।...