शनिवार, 21 जनवरी 2023

शहर में सडक, पानी और सफाई की समस्या के लिए इन नंबरों पर करें फोन तुरंत होगी कार्रवाई


मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी, स्थानीय निकाय नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा आम जन-मानस को राहत पहुॅचाने हेतु शासकीय/जनहित कार्य को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के नगरीय क्षेत्रान्तर्गत सफाई व्यवस्था एवं महत्वपूर्ण कार्यों को समयबद्ध रूप से निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर के अधिकारीयों के नम्बर जारी कराये है जिससे आम जन सीधे अपनी समस्या को संबंधित अधिकारी के समक्ष अपनी समस्या का निस्तारण करा सकेंगें। संबंधित अधिकारीयों के नाम व मोबाईल इस प्रकार हैं-

1. समस्त नगरीय क्षेत्र की दैनिक साफ-सफाई/ कूडा उठवाने की व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित कराने हेतु श्री योगेश कुमार, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, नगर पालिका परिषद, मु0नगर से 9627972384 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।*

2. समस्त नगरीय क्षेत्र की नालों की साफ- सफाई, फोगिंग, ब्लीचिंग आदि व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित कराने हेतुु श्री अतुल कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर से 9559234282 मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।

3. समस्त नगरीय क्षेत्र में दैनिक जलापूर्ति/पानी की लिकेज एवं सीवरेज/जलनिकासी आदि समस्या का ससमय समाधान सुचारू रूप से सुनिश्चित कराने हेतु श्री सुनील कुमार सिंघल, सहायक अभियंता, जलकल, नगर पालिका परिषद,मु0नगर से 7906642438 मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।

 4. समस्त नगरीय क्षेत्र की हाउस टैक्स/वाटर टैक्स निर्धारण आदि समस्याओं का समाधान नियमानुसार ससमय सुनिश्चित कराने हेतु श्री नरेश कुमार शिवालिया, कर अधीक्षक, नगर पालिका, मु0नगर से 9837581360 मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैैं।

5. समस्त नगरीय क्षेत्र के निर्माण कार्य, सडक के गड्ढे भराव आदि कार्य मानक के अनुरूप ससमय पूर्ण कराने हेतु श्री अखण्ड प्रताप सिंह, सहायक अभियंता (सिविल), नगर पालिका परिषद,मु0नगर से 9719629262 मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।

6. समस्त नगरीय क्षेत्र में पथ प्रकाश/स्ट्रीट लाईट की दैनिक व्यवस्था सुचारू रूप से सुनिश्चित कराना एवं संबंधित समस्याओं का समाधान कराने हेतु श्री धर्मवीर सिंह, अवर अभियंता, जलकल/यांत्रिकी, सम्बद्ध नगर पालिका परिषद, मु0नगर से 9312811177 मोबाईल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

उपरोक्त के अतिरिक्त  हेमराज, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, मुजफ्फरनगर (मो0-8449825812) समस्त कार्यो के प्रभारी होंगे, जो संबंधित से अपने निकट पर्यवेक्षण में समस्त कार्यो एवं समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तायुक्त मानक के अनुरूप ससमय कराना सुनिश्चित करायेगें। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी आम जन के हितो को ध्यान में रखकर उनकी समस्या का समाधान करायेगें तथा किसी भी दशा में कार्यो में लापरवाही प्रकाश में आने पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...