मुजफ्फरनगर । पानीपत हाइवे के निकट खेड़ी दूधाधारी मार्ग पर तितावी थाना क्षेत्र के गांव अमीनगर निवासी किसान और प्रधान के पति से पांच बदमाशों ने एक लाख रुपये लूट लिए । पुलिस मामले को जांच कर रही है।
लूट के शिकार रिहान ने पुलिस को जानकारी दी कि वह अपने साथी चरथावल के गांव कुल्हड़ी निवासी अफलातून के साथ कार में सवार होकर मुजफ्फरनगर जा रहा था। उसे मुजफ्फरनगर के लद्धावाला निवासी बबलू को दो लाख रुपए देने थे। उसने एक एक एक लाख रुपये अलग-अलग जेब में रखे हुए थे।
तितावी और पीनना की सीमा पर नाले के निकट रास्ते में मिले पांच बदमाशों ने कार के शीशे पर डंडा मार कर कार रोक ली और एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। रिहान की पिटाई भी की गई। सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस और तितावी पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें