मंगलवार, 24 जनवरी 2023

पूर्व मंत्री सुरेश राणा सहित तीन आरोपी सबूत के अभाव में बरी

मुज़फ्फरनगर। गत 17 जून 2013 को शामली में सामूहिक बलात्कार की घटना को लेकर आंदोलन के चलते भीड़ द्वारा आगजनी तोड़फोड़ लूट हिंसा के मामले में विशेष एमपी/एमलए कोर्ट कैराना  ने आज आरोपी पूर्व मंत्री सुरेश राणा,भाजपा नेता घनश्याम पर्चा,राधेय श्याम पर्चा को सबूत के अभाव में बरी कर दिया है। विशेष ज़ज़ सुरेंदर कुमार ने कहा कि अभियोजन पक्ष  आरोप सिद्ध करने में विफल रहा है आरोपी सुरेश राणा की ओर से  वकील शुगन मित्तल ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार  गत 17 जून 2013 को शामली में एक लड़की के साथ सामूहिक वलात्कार की घटना को लेकर आंदोलन के चलते आंदोलनकारी हिंसक होने पर आगजनी लूट तोड़फोड़ हुई थी पुलिस ने घटना के संबंध में धारा 147,148,436,341,427,120 बी व 395 आईपी सी व 7 क्रिमिनल लॉ एक्ट के तहत मामला दर्ज हुवा था जिसमे दुरेश राणा, घनश्याम पर्चा व राधेय श्याम पर्चा को नामजद किया गया था  अभियोजन की ओर से 8 गवाह पेश हुए थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...