मंगलवार, 24 जनवरी 2023

श्रीराम काॅलेज के छात्रों को बड़ी कंपनी से मिला शानदार आफर


मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आफ काॅलेजेज, मुजफ्फरनगर में गुरुग्राम की प्रतिष्ठित कम्पनी प्लेनेट स्पार्क प्रालि, गुरुग्राम ने श्रीराम ग्रुप आफ कालेजेज के विभिन्न पाठ्यक्रमों यथा-एमबीए, बीबीए, बीकाॅम, बीजेएमसी, बीटेक, बीएससी, फार्मेसी आदि के सभी संकायों के विद्यार्थियों के चयन हेतु आनलाइन आंमत्रित किया।

कम्पनी प्रतिनिधि  सार्थक गर्ग, हैड रिक्रूटर एवं कु0 आयषा निदा खान, एच0आर0 रिक्रूटर ने सम्पूर्ण प्लेसमेंट ड्राइव को आनलाइन प्रक्रिया के माध्यम सेे आयोजित किया। संस्थान के निदेशक  डाॅ0 आलोक गुप्ता, डीन एकेडेमिक्स डाॅ0 सुचित्रा त्यागी एवं चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोओर्डिनेटर, आशीष चैहान ने कम्पनी प्रतिनिधियों का स्वागत किया। 

इसके उपरान्त कम्पनी प्रतिनिधि कु0 आयशा निदा खान ने पाॅवर प्वांइट प्रजेंटेशन द्वारा सभी विद्यार्थियांे को कम्पनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कम्पनी का मुख्य कार्य कक्षा 12वीं तक के शैक्षणिक पाठ्यक्रमों एवं उच्च स्तर के छात्रों हेतु पब्लिक स्पीकिंग की आनलाईन क्लासेस उपलब्ध कराना है। प्लेसमेन्ट प्रक्रिया को 4 चरणों मे विभाजित किया गया। प्रथम चरण में आनलाइन ग्रुप डिस्कशन, द्वितीय चरण में विलो असैसमेंट, तृतीय चरण में एचआर साक्षात्कार एवं अंतिम चरण में सेल्स राउण्ड साक्षत्कार का आयोजन किया गया। इस चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण मे श्रीराम गु्रप आॅफ काॅलेजेज के 215 छात्र/छात्राऐं सम्मिलित हुये। जिसमें से 105 छात्र/छात्राऐं द्वितीय चरण के लिए चयनित हुये एवं  चयनित हुये छात्रों को एच0आर0 साक्षात्कार की प्रक्रिया के लिए आंमत्रित किया गया। इस प्रक्रिया में 82 छात्रों का तृतीय चरण हेतु चयन हुआ। अन्तिम रूप से चयनित हुये 9 छात्रों को कम्पनी द्वारा 6.5 एल0पी0ए0 से 7.1 एल0पी0ए0 तक के वेतन का आॅफर लैटर प्रदान किया गया। चयनित छात्रों में एम0बी0ए0 के हर्षित कुच्छल, बी0एससी0 के माहिन रिजवी आदि रहे। 

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनायें दीं तथा अचयनित विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुये आश्वासन दिया कि काॅलेज टेनिंग एवम् प्लेसमैन्टस के लिये लगातार प्रयास कर रहा है तथा भविष्य में उन्हें और भी विकल्प मिलते रहेंगे। डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को स्वकेन्द्रित होकर अपने संकाय की समस्त गतिविधियों तथा नई तकनीक से परिचित रहना चाहिए। अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि काॅलेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें एवं संस्थान द्वारा समय-समय पर आयोजित किये जाने वाले प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिभाग करते रहना चाहिए।  

संस्था के चीफ टैªनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट काॅड्रिनेटर प्रो0 श्री आशीष चौहान ने कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और उनसे भविष्य में श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज से जुडे़ रहकर टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने का आग्रह किया एवं सभी चयनित छात्र/छात्राओं को बधाई दी।

इस अवसर पर श्रीराम गु्रप आफ कॉलेजेज के संस्था के निदेशक डाॅ आलोक गुप्ता ने कहा कि प्लेसमैन्ट के बढ़ती चयन प्रक्रियाओं से यह दृष्टिगोचर होता है कि कि सभी संकाय के विद्यार्थी सभी  प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न हैं तथा निश्चित ही वे आगे चलकर अपने जनपद एवम् राष्ट्र का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर उज्ज्वल करेंगे। 

कार्यक्रम का कुशल संचालन वेणी भारद्वाज ने किया। मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी श्री आषीष चैहान के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अतुल रघुवंषी, मौ0 यूसुफ, श्री राहुल आर्य, बी0टेक0 एवं बी0एससी0 पाठ्यक्रमों के सभी प्रवक्ताओं का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...