खतौली विधानसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया ने जारी किया वीडियो, राहुल कुटबी के परिवार से माँगी माफी

 



खतौली विधानसभा सीट से रालोद सपा गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया द्वारा राहुल कुटबी के संबंध में 2 दिन पहले दिए गए बयान को विरोधियों द्वारा गुमराह करने की साजिश करार देते हुए कहा कि राहुल के विषय में मुझे किसी विरोधी षड्यंत्रकारी द्वारा जान पूछ कर गुमराह करते हुए गलत सूचना दी गई थी। मदन भैया ने अपने जारी बयान में राहुल कुटबी के संबंध में दिए गए बयान पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि मेरी राहुल कुटबी के परिवार और उसके अभिन्न मित्रों के साथ पूरी सहानुभूति है और रहेगी। षड्यंत्र कर्ताओं के मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

-मदन भैया 

प्रत्याशी रालोद सपा गठबंधन,

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एमएसएमई महाउद्यमी सम्मेलन में मुजफ्फरनगर चैप्टर ने की शिरकत

  लखनऊ । आईआईए लखनऊ द्वारा आयोजित एमएसएमई महाउद्यमी सम्मेलन में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल के नेतृत...