रविवार, 20 नवंबर 2022

भाजपा की प्रदेश में सरकार आते ही नौकरशाही हावी : जयंत चौधरी

 


मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा में चल रहे उपचुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने आज सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया के लिए जानसठ के वाजिदपुर कव्वाली में जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जब भी भाजपा की सरकार आई है तभी नौकरशाही भाजपा के विधायकों एवं मुख्यमंत्री पर हावी हुई है। उनका साफ कहना है कि भाजपा की सरकार आते ही सरकार को चलाने का काम प्रदेश की नौकरशाही करती है, एक और तंज करते हुए कहा कि भाजपा के विधायकों की अब नौकरशाही भी नहीं सुनती। उन्होंने कहा कि अगर हम खतौली चुनाव जीत जाते हैं, तो गन्ने का रेट जरूर बढ़ाएंगे साथ ही उन्होंने बजिदपुर कव्वाली के लोगों से कहा कि आप मदन भैया को जिता कर विधानसभा में पहुंचाएं जिससे हम और मजबूत हो जाएंगे और अपने हक के लिए सरकार से लड़ सकेंगे। उन्होंने किसानों से कहा कि यह चुनाव सरकार बनाने हो या गिराने का नहीं है बल्कि एक संदेश देने का चुनाव है अगर आपने सरकार को अपनी नाराजगी का एहसास करा कर राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी को इस चुनाव में जीता दिया तो हो सकता है सरकार आप का सम्मान शुरू कर दें क्योंकि लगभग 2 माह बीत जाने के बाद भी सरकार ने गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया और लगता है कि इस बार भी सरकार गन्ने का भाव नहीं बढ़ाएगी उन्होंने कहा कि सरकार को नेता नहीं चला रहे हैं बल्कि कुछ अधिकारी है जो सरकार को चला रहे हैं जयंत चौधरी ने रविवार को अखलाकपुर, वाजिदपुर कवाली, पिमोड़ा, राटौर, जंधेडी, चितौड़ा , मुबारिकपुर, नंगला मुबारिक , नंगला कबीर, मंदौड़, बेहड़ा अस्सा, सिखेड़ा में नुक्कुड सभाओं में किसानों को संबोधित किया और राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगे।

इस दौरान मीरापुर से विधायक चंदन सिंह चौहान, रालोद के जिला अध्यक्ष संदीप मलिक, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, शामली से विधायक प्रशांत चौधरी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...