मंगलवार, 1 नवंबर 2022

भाकियू नेता से 79 लाख ठगी की आरोपी गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । भाकियू के युवा जिलाध्यक्ष कपिल सोम के साथ गैस एजेंसी के नाम पर धोखाधड़ी करके 79 लाख रुपये हड़पने के मामले में नामजद मुख्य आरोपी एजेंसी मालकिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मुजफ्फरनगर में रतनपुरी निवासी भाकियू युवा के जिलाध्यक्ष कपिल सोम से गैस एजेंसी देने के नाम पर एजेंसी मालकिन गढ़मुक्तेश्वर की आदर्श नगर कॉलोनी निवासी मीनाक्षी तोमर व उसके पति हरि तोमर और बेटे विनीत कुमार ने 79 लाख 24 हजार रुपये हड़प लिए थे। रकम कपिल ने अपने और अपने भाई के बैंक खाते से ट्रांसफर किए थे। इसके अलावा कपिल द्वारा करीब 24 लाख रुपये एजेंसी मालकिन मीनाक्षी उसके पति हरि तोमर और उसके पुत्र विनीत को नकद भी दिए गए थे। रुपये मिलने के बाद इन लोगों ने एजेंसी नाम करने से साफ इंकार कर दिया। जब रुपये वापसी की बात आयी, तो इन लोगों ने रुपये देने से भी साफ मना कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गारमेंट कपड़ा व्यापारी ने की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर। नगर के मोहल्ला साकेत कॉलोनी निवासी रेडीमेड कपड़ों के व्यापारी ने गुरुवार सुबह शामली रोड स्थित पर्दाफाश मोती झील में कूदकर अपनी ज...