शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

चप्पल में नशे की 2400 गोलियां छिपाकर जेल पहुंचा वकील गिरफ्तार


मेरठ। चप्पल के सोल में नशे की 2400 गोलियां छिपाकर बंदी को देने के लिए जेल में आए अधिवक्ता को डिप्टी जेलर ने पकड़ लिया। मेडिकल कालेज थाना पुलिस वकील को गिरफ्तार कर साथ ले गई। डिप्टी जेलर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

टीपीनगर निवासी साजन उर्फ लुक्का जेल में बंद है। उसके मुकदमे की पैरवी जागृति विहार निवासी अधिवक्ता अनुज गुप्ता कर रहे हैं। गुरुवार दोपहर वह जेल में बंद साजन से मिलने गए थे। आरोप है कि मुलाकात के दौरान उन्होंने बंदी से अपनी चप्पल बदलने का प्रयास किया। वहां मौजूद डिप्टी जेलर अरविंद ने देख लिया और शक के आधार पर चप्पल की जांच की तो सोल में 2400 नशे की गोलिया मिलीं। जेल कर्मचारी अधिवक्ता को पकड़कर बाहर ले गए और मेडिकल कालेज पुलिस को सूचना दी।   

डिप्टी जेलर राकेश वर्मा ने आरोपित अधिवक्ता के खिलाफ तहरीर दी है। मेडिकल थाना प्रभारी अखिलेश गौड़ ने बताया कि वकील अनुज गुप्ता के खिलाफ नशे की गोली तस्करी करने का मुकदमा (एनडीपीएस) दर्ज कर लिया गया है। शुक्रवार को अनुज को कोर्ट में पेश किया जाएगा। जेलर मनीष सिंह ने बताया कि इस घटना के बाद जांच में और सख्ती की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...