शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022

प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड पहुंचे, केदारनाथ मंदिर में की पूजा


मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केदारनाथ मंदिर में पूजा की।प्रधानमंत्री ने पवित्र मंदिर में पारंपरिक पहाड़ी पोशाक पहनी थी। पीएम मोदी का हस्तनिर्मित परिधान हिमाचल प्रदेश के चंबा की महिलाओं द्वारा बनाया गया था। इस पोशाक को लोकप्रिय रूप से चोला डोरा कहा जाता है। यह प्रधानमंत्री को उनकी हाल की राज्य यात्रा के दौरान उपहार में दिया गया था। मंदिर में पीएम के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी थे। प्रधानमंत्री 3,400 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए हिमालयी राज्य के दौरे पर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का निधन

मुजफ्फरनगर। शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का आकस्मिक निधन हो गया।   शव यात्रा कल प्रातः 9:00 उनके निवास स्थान मोती महल से ...