शनिवार, 15 अक्टूबर 2022

अस्पताल की छत पर मिली दो सौ से अधिक लाशें, मचा हडकंप

 


इस्लामाबाद । मुल्तान शहर में एक अस्पताल की छत से 200 से ज्यादा सड़ी-गली लाशें मिलने से हडकंप मचा है। सरकार ने निश्तार हॉस्पिटल के शवगृह से जुड़े इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, दर्जनों शव अस्पताल की छत पर बने कमरे में पड़े पाए गए। सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही खबरों के मुताबिक सैकड़ों शव हॉस्पिटल की छत से बरामद हुए हैं। इनमें से कई के बॉडी पार्ट्स भी गायब हैं। सरकार की ओर से अब तक न तो इन खबरों की पुष्टि की गई है और न ही इनका खंडन किया गया है। अधिकारियों ने अभी तक शवों की सही संख्या भी नहीं बताई है। 

पंजाब के मुख्यमंत्री के सलाहकार तारिक जमां गुर्जर ने कहा कि एक व्हिसलब्लोअर ने उन्हें निश्तार अस्पताल के मुर्दाघर की छत पर शवों के सड़ने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'मैं निश्तार अस्पताल के दौरे पर गया था, तभी एक शख्स मेरे पास आया और कहा कि अगर आप कोई अच्छा काम करना चाहते हैं तो मुर्दाघर जाएं और उसकी जांच करें।'

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

इन इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बंद रहेगी

मुजफ्फरनगर। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र जानसठ रोड( सुरेंद्रनगर ) व द्वारिका सिटी  की 33 केवी लाइन पर दिनांक 22.9.2025 को समय दोपहर 12:00 बजे...