सोमवार, 17 अक्टूबर 2022

भाकियू ने शामली तक निकाली ट्रैक्टर रैली


शामली । किसानों के मुद्दों पर भाकियू ने सिसौली से शामली तक ट्रैक्टर रैली निकाली। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के लिए संघर्ष किया जाएगा। ट्रैक्टर किसान की आनबान और शान है। इस पर प्रतिबंध नहीं लगाने देंगे।

सोमवार को सिसौली की पट्टी चौधरान स्थित किसान भवन से भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसान टै्रक्टरों पर सवार होकर रवाना हुए। भौराकलां थाने के सामने से किसानों का काफिला गुजरा। टिकैत ने किसानों के बीच कहा कि ट्रैक्टर पर रोक का फैसला गलत है। किसानों के लिए ट्रैक्टर सबसे बड़ा साधन है। युवाओं को अब भविष्य की लड़ाई ट्रेक्टर और ट्विटर से लडऩी होगी।

भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने एक दिन पहले सिसौली में हुई जन कल्याण समिति की पंचायत पर बिना नाम लिए कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि सिसौली में हल्की पंचायत न करें, इससे कस्बे की देशभर में छवि खराब होती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

श्री कदीम अग्रवाल सभा मुजफ्फरनगर ने भगवान अग्रसैन जन्मोत्सव मनाया

मुजफ्फरनगर। श्री कदीम अग्रवाल सभा मुजफ्फरनगर द्धारा भगवान अग्रसैन जी जन्मोत्सव के पावन पर्व पर सभा भवन अबूपूरा मे हवन यज्ञ एवं विचार गोष्ठी ...