शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022

मुजफ्फरनगर कचहरी होगा कायाकल्प


मुजफ्फरनगर । वकीलों के लिये जिला प्रशासन नए चैम्बर बनवाएगा। मुज़फ्फरनगर कचहरी का  कायापलट करने की तैयारी है। 

कचहरी परिसर में पुराने डीएम ऑफिस, एडीएम ऑफिस, ट्रेजरी रिकॉर्ड रूम, डीएम कोर्ट खनन ऑफिस आदि सहित कचहरी में बने वकीलों के पुराने चेम्बरों व पुरानी कैंटीनों की भी कायापलट की योजना बनाई गई है। 

एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने इसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया है।  नई कचहरी की बिल्डिंग आधुनिक और बहुमंजिला होगी। इसमें लिफ्ट और पार्किंग की भी सुविधा होगी। सौन्दर्यकरण के साथ नए नए फव्वारे भी लगाए जाएंगे। इससे कचहरी भीड़भाड़ और जाम से मुक्त होगी। कचहरी के अंदर सिंगल एंट्री से प्रवेश होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

इन इलाकों में आज बिजली आपूर्ति बंद रहेगी

मुजफ्फरनगर। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र जानसठ रोड( सुरेंद्रनगर ) व द्वारिका सिटी  की 33 केवी लाइन पर दिनांक 22.9.2025 को समय दोपहर 12:00 बजे...