मुज़फ्फरनगर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रांगण में सेवार्थ विद्यार्थी के तत्वाधान में रक्त गट परीक्षण( ब्लड ग्रुप चेकिंग कैंप) का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लेकर अपना रक्त गट परीक्षण करवाया।
जिसका शुभारंभ मां सरस्वती व युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में श्री राम कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रेरणा मित्तल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम कॉलेज ऑफ ग्रुप के डायरेक्टर S.C कुलश्रेष्ठ रहे तथा दीप पैथोलॉजी लैब के डॉ D.K शर्मा मुख्य वक्ता रहे। उनके मार्गदर्शन में ब्लड ग्रुप परिक्षण शिविर संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री सतेंद्र सिंह ने बताया कि यह अभियान 11 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक पूरे जनपद के प्रत्येक कॉलेज में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र छात्राओं को अपना रक्त गट (ब्लड ग्रुप) का पता होना चाहिए, जिससे आपात स्थिति में किसी के जीवन को बचाने के लिए मदद हो सके। कार्यक्रम में नीरज शर्मा एडवोकेट, डॉ गिरेंद्र कुमार डायरेक्टर (फार्मेसी), अंतिम शर्मा प्रांत s.f.s. सह संयोजिका, देव सिंह नगर सह मंत्री, अनुभव भारद्वाज जिला सोशल मीडिया संयोजक, अर्पित, उदय राजपूत, कृष राजपूत, राज धीमान, आशीष कुमार, लक्ष्य उपाध्याय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें