मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022

महाकाल मंदिर में दो युवतियों द्वारा गाने पर डांस कर वीडियो बनाने पर विरोध


उज्जैन। महाकाल मंदिर में शूट किए गए एक वीडियो के वायरल होने के बाद मंदिर प्रबंध समिति ने इसकी जांच शुरू कर दी है। दरअसल वीडियो में दो युवतियां महाकाल मंदिर परिसर में डांस करते दिख रही हैं। इसमें फिल्मी गीत को जोड़कर इंस्टाग्राम पर रील बनाया गया है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद समिति से जुड़े अधिकारी इसकी जांच करवा रहा है। सोमवार को दो अलग-अलग वीडियो वायरल हुए। एक में युवती गर्भगृह में भगवान का जलाभिषेक कर रही है, वहीं दूसरी युवती मंदिर परिसर में नृत्य करते दिखाई दे रही है। ये वीडियो कुछ सेकंड के ही हैं। फिल्मी गीतों के साथ इनकी रील बनाकर डालने से पुजारियों ने इस पर आपत्ति ली है। कहा है कि इस तरह के वीडियो को मंदिर से जोड़कर इंटरनेट मीडिया पर डालना आपत्तिजनक है। इस संबंध में मंदिर के प्रमुख महेश पुजारी ने अधिकारियों को भी सूचना दी है।

मंदिर आने दर्शनार्थी परिसर में सेल्फी, फोटोग्राफी आदि करते हैं। कुछ लोग वीडियो भी बनाते हैं। कई बार इनके साथ फिल्मी गीतों को जोड़कर रील बनाकर भी डाल दी जाती है। भजन आदि से जुड़ी रील पर कोई आपत्ति नहीं लेता, मगर मौजूदा वीडियो फिल्मी गीत ढोल बाजे आदि को जोड़कर बनाया गया है। पुजारियों का कहना है कि यह मंदिर की छवि के लिए ठीक नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर यातायात पुलिस और रोडवेज के अधिकारियों के साथ गोष्ठी

मुजफ्फरनगर। यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं सुगम बनाये रखने के उद्धेश्य से रोडवेज के अधिकारियों के साथ...